हाथरस, नवम्बर 5 -- हाथरस। शहर के मथुरा रोड पर डाकखाना वाली गली के निकट देर रात कार ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। हादसे के बाद बाइक सवारों को लहूलुहान हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पर उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरे को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया। हादसे की सूचना के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम हाउस पर परिजनों की भीड़ लग गई। कोतवाली सदर इलाके के मोहल्ला मधुगढ़ी निवासी 40 वर्षीय राशिद पुत्र इब्राहिम और इरशाद पुत्र कलुआ बाइक पर सवार हो तालाब चौराहा की तरफ से मधुगढ़ी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही कार ने डाकखाना वाली गली के निकट बाइक सवार युवकों में टक्कर मार दी। चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया। ...