मुजफ्फरपुर, नवम्बर 23 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अहियापुर थाना क्षेत्र के मिठनपुरा चौक के समीप रविवार की सुबह डिवाइडर से टकरा कर अनियंत्रित हुई कार ने बाइक सवार दो लोगों को रौंद दिया। इसमें बाइक पर सवार मिठनपुरा निवासी रामखेलावन पासवान की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसी बाइक पर सवार दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। कार चालक दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक कार चालक भी घायल हुआ है। मृतक राम खेलावन पासवान के घर में किसी की शादी होनी है। पूरा परिवार शादी की तैयारी में जुटा था। इसी बीच दुर्घटना में उसकी मौत होने की सूचना मिलते ही खुशियां गम में बदल गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार कार पहले डिवाइडर की रेलिंग पर चढ़ी। इसके बाद सड़क किनारे जा रहे बाइक सवार को चपेट में लेते हुए किनारे गड्ढे की ओर ...