बागपत, जून 9 -- खेकड़ा बड़ा गांव रोड पर शनिवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को टक्कर मारने के बाद बाइक सवार दो दोस्तों को करीब 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गई। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। घायलों की पहचान पांची गांव निवासी विपिन और उसके दोस्त नीरज के रूप में हुई है। दोनों शनिवार रात बाइक से खेकड़ा आ रहे थे। जैसे ही वे यमुना नहर पार कर खेकड़ा बड़ा गांव मार्ग पर पहुंचे, सामने से आई तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी और फिर उन्हें बाइक सहित काफी दूर तक घसीटते हुए ले गई। घटना के बाद कार चालक घायलों को तड़पता छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। परिजनों को भी तत्का...