अलीगढ़, जनवरी 22 -- लोधा। थाना रोरावर क्षेत्र में शुक्रवार सुबह इंडियन पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो छात्रों को टक्कर मारने के बाद कार चालक दोनों छात्रों के ऊपर से वाहन चढ़ाते हुए मौके से फरार हो गया। हादसे में दोनों छात्र गंभीर घायल हो गए। रोरावर की सीता एन्क्लेव कॉलोनी निवासी मलिखान सिंह ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उनका भतीजा जितेंद्र सिंह निवासी चंद्रलोक कॉलोनी एवं हर्षित पाठक निवासी गायत्री नगर ज्वालाजीपुरम अलीगढ़ शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे मोटरसाइकिल से कोचिंग जा रहे थे। जैसे ही वे इंडियन पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रही कार के चालक ने तेज गति व लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों छात्र सड़क पर गिर पड़े, इसके बाद कार चालक उन्हें कुचलते हुए फरार हो गया। आसपास म...