फरीदाबाद, मई 13 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-55 में रविवार रात तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारने के बाद बाइक सवार एक युवक को करीब एक सौ मीटर तक घसीटा। उसे गंभीर हालत में नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सेक्टर-58 थाना की पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार मृतक बाइक सवार की पहचान राजीव कॉलोनी निवासी असरफ के रूप में हुई है। उसके छोटे भाई असलम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि असरफ राजीव कॉलोनी में परिवार के साथ रहता थ्ज्ञा। वह वेल्डिंग का काम करता था। उसके दो बच्चे हैं। रविवार रात करीब पौने बजे असरफ राजीव कॉलोनी से बाइक से सेक्टर-55 की ओर जा रहा था। शिकायतकर्ता असलम भी अपनी बाइक से उसके पीछे था। सेक्टर-56 आशियाना फ्लैट के पास असरफ को पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मारी। ट...