झांसी, नवम्बर 14 -- नबाबाद थाना क्षेत्र में भीषण हादसा हुआ। झांसी-कानपुर एनएच पर कोछाभांवर के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को कुचल दिया। हादसे में हवलाई की मौत हो गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। उल्दन के गांव बिजना व हाल झांसी कोतवाली थाना क्षेत्र के भांडेरी गेट निवासी रतनलाल अग्रवाल (45) बेटा बाबूलाल अग्रवाल हलवाई थे। बीती देर शाम वह काम से पारीछा जा रहे थे। जैसे ही बाइक लेकर हाइवे पर कोछाभांव के पास पहुंचे, तभी पीछे से तेज गति से आ रही कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बाइक के परखचे उड़ गए। वहीं रतनलाल गिरे और कार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आनन-फानन में राहगीर मदद को दौड़े। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया।...