रामपुर, अगस्त 18 -- रामपुर, संवाददाता। अनियंत्रित हुई कार ने बाइक सवार और सड़क किनारे खड़ी महिला के साथ एक ग्रामीण को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद तीनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। शहजादनगर थाना क्षेत्र के राजा रामपुर गांव निवासी तिर्वेंदर की पत्नी रेखा ने निजी अस्पताल धमोरा में एक बेटी को जन्म दिया था। वह अस्पताल से घर वापस जा रहा था। रास्ते में शहजादनगर थाना क्षेत्र में धमोरा बाइपास पर बाइक से सड़क पार करते समय सामने से आई कार ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद कार चालक ने सड़क किनारे खड़े मिलक कोतवाली क्षेत्र के दुगनपुर गांव निवासी महिलाल और केमरी थाना क्षेत्र के ग्राम ढल्लीया निवासी वीरवती को भी चपेट में ले लिया। हादसे में सभी घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...