हाथरस, दिसम्बर 12 -- हाथरस। कोतवाली मुरसान क्षेत्र के सादाबाद रोड स्थित पटाखास गांव के निकट कार ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। जिससे तीनों बुरी तरह से घायल हो गए। तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरसान पहुंचाया गया। यहां पर डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया। दो को जिला अस्पताल भेजा गया। यहां से घायलों को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के गांव बहादुरपुर महावतपुर निवासी 32 वर्षीय सुरेश पुत्र नेहना, रामप्रकाश पुत्र नन्नूमल, विष्णु पुत्र मनवीर सोनई शादी में शामिल होने गए थे। वहां से तीनों शुक्रवार की दोपहर को बाइक पर सवार हो अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान मुरसान के सादाबाद रोड स्थित गांव पटाखास के निकट कार ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। जिससे तीनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घा...