झांसी, फरवरी 10 -- झांसी, संवाददाता कोतवाली मोंठ थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात झांसी-कानपुर एनएच पर गांव नेहरूनगर के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को कुचल दिया। हादसे में बड़े भाई की मोत हो गई। जबकि छोटा गंभीर रूप से घायल हो गया। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के गांव आरी निवास हरदास अहिरवार (55) बेटा दिल्ले अहिरवार अपने छोटे भाई मेहरबान (50) के साथ मोंठ क्षेत्र के गांव टोड़ी मेहरबान के बेटे की ससुराल में आए थे। यहां से बाइक से नेहरूनगर होते हुए हरदास के बेटे की ससुराल में गोपालपुरा जा रहे थे। जैसे देर रात हरदास बाइक लेकर हाईवे पार करने लगे, तभी कानपुर से झांसी की ओर जा रही तेज़ रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बाइक के परखचे उड़ गए। वहीं हरदास और मेहरबान उछलकर दूर गिरे और कार की चपेट में आ गए। जिससे हरदास की मौके पर ह...