झांसी, नवम्बर 10 -- झांसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र में भीषण हादसा हुआ। झांसी-कानपुर एनएच पर पारीछा में एक पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को कुचल दिया। हादसे में युवक की मौत हो गई। जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां हालत नाजुक बताई जा रही है। कस्बा बरुआसागर के गांव उजयान के रहने वाले गोविंदी (46) बेटा मुन्नालाल किसान थे। बीती देर शाम वह अपने गांव के ही दोस्त सूर्यांश यादव के साथ पारीछा जा रहे थे। जैसे ही सूर्यांश बाइक लेकर हाइवे पर पारीछा के पास पहुंचे, तभी पीछे से तेज गति से आ रही कोई कार टक्कर मारती हुई। निकल गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बाइक के परखचे उड़ गए। वहीं उछलकर नीचे गिरे गोविंदी कार की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौत हो गई। जबकि सूर्यांश उछलकर दूर गिरे और गंभीर रूप से ...