देवघर, दिसम्बर 3 -- देवघर, प्रतिनिधि बुढ़ई थाना क्षेत्र के सरपत्ता गांव के पास बुधवार दोपहर बाद सड़क हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई। वहीं बाइक पर सवार चालक की 55 वर्षीया पत्नी नजमा खतून गंभीर रुप से घायल हो गई है। सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। मृतक की पहचान लगभग 60 वर्षीया मो. मुमताज अंसारी के रूप में की गयी है। मुमताज वह मूल रूप से गिरिडीह जिले के गांडेय थाना अंतर्गत तोरपत्ता गांव के निवासी थे। बुधवार को पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर नगर के सत्संग आश्रम, हिरना मोहल्ला में बेटी-दामाद से मिलने आ रहे थे। मृतक के दामाद मो. मोजाम ने बताया कि सास-ससुर बाइक से उनलोगों से मिलने हिरना आ रहे थे। उसी क्रम में रास्ते में एक कार चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए बाइक में टक्कर मार ...