बिहारशरीफ, जून 4 -- कार ने बाइक में मारी टक्कर, पिता-पुत्री गंभीर चेवाड़ा, निज संवाददाता । एनएच 333 पर रमैनिया मोड़ के निकट हुई बाइक और कार की टक्कर में पिता व पुत्री गांभीर रूप से जख्मी हो गईं। ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया। घायलों में श्रवण बिगहा निवासी विजय पासवान और उनकी पुत्री शामिल हैं। परिजनों ने बताया कि विजय अपनी पुत्री वर्षा कुमारी के साथ बाइक से शेखपुरा जा रहे थे । इसी दौरान सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...