लखनऊ, अगस्त 4 -- मोहनलालगंज, संवाददाता। मोहनलालगंज में सोमवार को बारिश के बीच तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक सवार दो दोस्त चोटिल हो गए। वहीं, हादसे के बाद कार सवार गाड़ी छोड़कर भाग निकले। बिजनौर के गढ़ी निवासी अर्जुन रावत सोमवार को दोस्त संदीप के साथ बाइक से सिसेंडी जा रहे थे। वह इमलिहाखेड़ा के पास पहुंचे थे तभी कार ड्राइवर ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से अर्जुन और संदीप उछलकर सड़क पर गिरकर चोटिल हो गए। हादसा देख अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों को जुटता देख कार सवार गाड़ी छोड़कर भाग निकले। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने घायलों को सीएचसी मोहनलालगंज भेजवाया। जहां डॉक्टरों ने दोनों की हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर भेज दिया। इंस्पेक्टर दिलेश सिंह के मुताबिक कार को कब्जे में लेकर ड्राइवर की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस...