मेरठ, अप्रैल 23 -- मोदीपुरम। नेशनल हाईवे पर मोदीपुरम फ्लाईओवर पर सोमवार देर रात एक कार सवार ने बाइक को टक्कर मार दी। इस दौरान बाइक सवार कार के पिछले हिस्से में फंस गया और लगभग दस मीटर तक घिसटता चला गया। लोगो ने युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से हालत गंभीर देखते हुए युवक को आंनद हास्पिटल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने नंबर प्लेट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। अमरोहा के पुरानी घास मंडी निवासी शगुन अग्रवाल पुत्र दयाशंकर ने बताया कि वह प्राइवेट नौकरी करता है। रात नौ बजे वह किसी काम से मोदीपुरम से एटूजेड कालोनी जा रहा था। मोदीपुरम फ्लाईओवर के ऊपर पहुंचते ही हरिद्वार की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक कार में फंस गई, जिसके साथ शगुन भी बाइक संग घिसटता चला गया। राहगीरों की भीड...