संभल, मार्च 1 -- ऐंचौड़ा कंबोह थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम सैदनगली-मनौटा मार्ग पर कल्कि धाम के पास कार ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा बेहद भयावह था और टक्कर के बाद बाइक सवार दूर जाकर गिरे। हादसे के बाद कार सवार मौके से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन राहगीरों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ऐंचौड़ा कंबोह थाना क्षेत्र के गांव अखबंदपुर निवासी अर्जुन (26) पुत्र सरदार अपनी पत्नी हिमांशी के साथ अपनी बहन के घर भांजे के जन्मदिन समारोह में शामिल होने जा रहा था। साथ में उसका भाई राजेश अपने बेटे आयुष और अर्जुन की स...