देवघर, अक्टूबर 4 -- देवघर। जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत कोठिया मोड़ पर शुक्रवार को अनियंत्रित कार चालक ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार पति-पत्नी और मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान बांका जिला के मेड़ा गांव निवासी 22 वर्षीय सुमन कुमार, पत्नी और बच्चे के रूप में हुई है। घटना के समय सुमन अपनी पत्नी और बच्चे के साथ ससुराल से लौट रहे थे। कोठिया मोड़ के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार कार गाड़ी चालक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जसीडीह पुलिस ने पीसीआर वैन से सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। परिजनों ने बताया कि सुमन ससुराल आया हुआ था और वहीं से लौटते समय हादसा हो गया। सुमन की हालत गंभीर बताई जा रही है और डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है।

हिंदी ...