हापुड़, फरवरी 20 -- गढ़मुक्तेश्वर। तेज रफ्तार कार ने आगे जा रही बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बुरी तरह घायल हुए बाइक चालक को अस्पताल पहुंचाते हुए पुलिस ने कार समेत दोषी चालक को हिरासत में ले लिया। जनपद अमरोहा के गांव अतरासी का सचिन कुमार किसी कार्य से दिल्ली गया था, जहां से वापस लौटने के दौरान गढ़ में स्याना फ्लाई ओवर के पास पीछे से तेज रफ्तार में जा रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें बाइक चला रहा सचिन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन फानन में अस्पताल पहुंचाते हुए पुलिस ने कार समेत दोषी चालक को हिरासत में ले लिया। घायल की हालत नाजुक होती देख सीएचसी के चिकित्सकों ने उसे मेरठ अस्पताल को रेफर कर दिया। इंस्पेक्टर नीरज कुमार का कहना है कि घायल के परिजनों की तरफ से तहरीर आने पर दोषी चालक के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी ह...