अमरोहा, फरवरी 18 -- कैलादेवी थाना क्षेत्र के रायपुर के पास सामने से आ रही कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु संभल भेज दिया। जबकि कार लक कर छोड़कर मौके से भाग गया। अमरोहा जनपद के रहरा थाना अंतर्गत पोरारा गांव निवासी खुर्शीद अपनी बहन को बाइक पर सवार होकर संभल परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दिलवाने जा रहा था। जैसे ही खुर्शीद की बाइक रायपुर से आगे निकली तभी संभल की ओर से आ रही कार ने सामने से बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर सवार भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची खिरनी पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु संभल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...