हजारीबाग, मई 23 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। हजारीबाग-बगोदर रोड एनएच 522 में बंबईया मोड़ के पास बुधवार की देर शाम हुई सड़क दुर्घटना में बाइकसवार एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान अलपीटो निवासी हेमंत पंडित के रूप में की गई। वहीं, बाइकसवार एक अन्य युवक सचिन पंडित गंभीर रूप से घायल है। फिलहाल घायल युवक का इलाज रांची के एक अस्पताल में चल रहा है। बताया जाता है कि दोनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर बगोदर से अपने गांव अलपीटो की ओर लौट रहे थे। इसी बीच बंबईया मोड़ के पास बगोदर की ओर जा रही एक कार ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद एक युवक का एक पैर वाहन में काफी देर तक फंसा रहा। काफी मशक्कत के बाद राहगीरों एवं स्थानीय लोगों की मदद से उसके पैर को निकाला गया। आनन-फानन में दोनों को बगोदर के एक निजी नर्सिंग हो...