जौनपुर, नवम्बर 22 -- जफराबाद(जौनपुर)। क्षेत्र के किरतापुर उसरहिया गांव के पास शुक्रवार की रात को एक तेज रफ्तार अज्ञात कार ने बाइक को टक्कर मार दिया।जिससे बाइक सवार 35 वर्षीय सफाईकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई तथा बाइक पर पीछे बैठा उसका मित्र घायल हो गया। क्षेत्र के करमही गांव का जितेंद्र यादव पुत्र तेजबहादुर यादव गांव के ही निवासी अपने मित्र अजय प्रजापति के साथ बाइक से किसी निमंत्रण में गया था।वहां से जितेंद्र यादव अपने मित्र के साथ घर वापस घर लौट रहा था। जैसे ही बाइक जौनपुर- केराकत हाईवे पर स्थित ऊक्त गांव के पास पहुंची थी। तभी विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार अज्ञात कार ने बाइक को टक्कर मार दिया।घटना के बाद बाइक सवार दोनो गिर पड़े। बाइक चला रहे जितेंद्र यादव की मौके पर ही मौत हो गई। वही पीछे बैठा 26 वर्षीय अजय प्रजापति गम्भीर रुप से घाय...