मेरठ, दिसम्बर 30 -- किठौर। कस्बे में किठौर-मवाना मार्ग पर सोमवार को नूरमहल होटल के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। इसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चालक कार समेत फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजने के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। सोमवार को किठौर निवासी 23 वर्षीय शाहारयाब पुत्र रिजवान, 20 वर्षीय रिहान पुत्र आस मोहम्मद और 26 वर्षीय नाजिम पुत्र शाहिद तीनों बाइक से बाइक जा रहे थे। बताया गया कि राधना में राजमिस्त्री का काम करने के दौरान नाजिम की तबीयत बिगड़ गई थी। शाहारयाब और रिहान उसे इलाज के लिए बाइक से किठौर लेकर लौट रहे थे। इसापुर गांव के पास सामने से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी। इसमें तीनों सड़क पर दूर जा गिरे जिसमें शाहारयाब की मौके पर ही मौत ह...