नोएडा, जुलाई 18 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। कार चालक ने सलारपुर स्थित घर के बाहर बड़ी बहन के साथ खेल रहे एक वर्षीय बच्चे को टक्कर मार दी। बच्चे का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटना का विरोध करने पर कार चालक और उसकी पत्नी ने बदसलूकी की। सेक्टर-39 थाने की पुलिस ने नामजद आरोपी और उसकी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सलारपुर निवासी रामकुमार ने पुलिस को शिकायत दी कि उनका एक वर्षीय बेटा पीयूष बुधवार सुबह करीब आठ बजे अपनी बड़ी बहन के साथ घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान पड़ोसी रामचंद्र कार से आया और पीयूष को टक्कर मार दी। हादसे में बच्चे को चोट आईं और उसने चीखना शुरू कर दिया। रामकुमार समेत अन्य लोग भागकर मौके पर पहुंचे तो बच्चा जख्मी था। रामचंद्र से इसका विरोध किया तो वह उल्टा उलझ पड़ा। इतने में कार के अंदर बैठी रामचंद्र की पत्नी भी बाह...