नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- नई दिल्ली, व.सं.। हरि नगर में शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार कार ने तमिलनाडु पुलिस की बस को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों वाहन आग की लपटों में घिर गए। हादसे के वक्त कार में चालक अकेला था, जो तुरंत कूदकर बच निकला। बस में मौजूद चार पुलिसकर्मी भी समय रहते बाहर आ गए। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सुबह 11:38 बजे हरि नगर पुलिस को दिल्ली हाट के पास बस में आग लगने की कॉल मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि बलेनो कार बस के पिछले हिस्से में फंसी हुई थी और दोनों वाहन जल रहे थे। तुरंत क्राइम टीम और एफएसएल को भी जांच के लिए बुलाया गया। दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने करीब 25 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रारंभिक जांच के अनुसार, हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुआ। दो...