नई दिल्ली, जून 8 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। कल्याणपुरी इलाके में शराब के नशे में एक कार चालक ने फुटपाथ पर सो रहे शख्स को कुचल दिया। इस दौरान शख्स की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने वेस्ट विनोद नगर निवासी कार चालक 43 वर्षीय दिनेश को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। एक जून को दोपहर करीब 2:30 बजे कल्याणपुरी पुलिस को ईस्ट विनोद नगर में शनि धाम के पास एक कार फुटपाथ पर चढ़ने की सूचना मिली थी। टीम जब मौके पर पहुंची तो स्थानीय लोगों ने बताया कि घायल शख्स और कार चालक को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल पहुंचा दिया है। पुलिस अस्पताल पहुंची तो चिकित्सकों ने शख्स को मृत घोषित कर दिया। मृतक की उम्र करीब 50 साल है। पूछताछ में आरोपी कार चालक दिनेश ने बताया कि वह दोस्त सोनू और सुनील के साथ कार से जा रहा था। शनि मंदिर के पास यू टर्न लेत...