आरा, फरवरी 24 -- -आरा-पटना फोरलेन पर गीधा स्थित अंडरपास के समीप सोमवार की सुबह हुआ हादसा -मुआवजे की मांग को ले सड़क पर उतरे लोग, फोरलेन पर ढाई घंटे बाधित रहा आवागमन -मरने वालों में एक रोहतास और दूसरा कैमूर का निवासी, पुलिस ने जब्त की फार्च्यूनर आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता आरा-पटना हाइवे पर भोजपुर के गीधा अंडरपास के समीप सोमवार की सुबह तेज रफ्तार फॉर्च्युनर कार ने पैदल जा रहे एक वर्कशॉप के दो कामगारों को रौंद दिया। हादसे में दोनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में रोहतास के दरिगांव थाना क्षेत्र के महरनियां गांव निवासी बिहारी सिंह का 28 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार और कैमूर जिले के मझाड़ी गांव निवासी ललन साह का 40 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार गुप्ता शामिल हैं। दोनों गीधा स्थित एक फाइनेंस वर्कशॉप में काम करते थे और कायमनगर में किराए के म...