मुजफ्फरपुर, नवम्बर 10 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। देहरादून-पावंटा हाइवे पर रामपुर गांव के पास शनिवार की रात करीब 2.30 बजे बेकाबू कार ने पेड़ में जबरदस्त ठोकर मार दी। हादसे में सकरा वाजिद निवासी पंकज कुमार दुबे के इकलौते पुत्र सत्यम कुमार उर्फ हर्षराज (22) की मौत हो गई। वहीं, उसके दो अन्य साथ घायल हो गए। देहरादून के जेबीआईटी सहसपुर में हर्षराज एमबीए के अंतिम वर्ष का छात्र था। छात्र की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सोमवार की शाम छात्र का शव गांव लाया गया। छात्र के चाचा चंदन कुमार दुबे ने बताया कि सत्यम कुमार मतदान करने के बाद कॉलेज गया था। घर से निकलने के दूसरे दिन मौत की सूचना मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...