बरेली, मई 5 -- शाही (बरेली), संवाददाता। बारात चढ़ाकर बैंड की ठेली लेकर जा रहे पांच किशोर को ईको कार ने रौंद दिया। हादसे में तीन छात्रों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी एक ही गांव के रहने वाले हैं। घायलों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। गांव आनंदपुर से शनिवार शाम बकैनिया निवासी हरिओम के शिवा बैंड की ठेली फिदाईपुर गांव में बारात में गई थी। बारात चढ़ाने के बाद बैंड की ठेली लेकर 8-10 किशोर वापस आनंदपुर लौट रहे थे। रात करीब डेढ़ बजे आनंदपुर गांव में ही धनेटा की ओर से आई तेज रफ्तार ईको कार ने ठेली में टक्कर मारते हुए पांच किशोरों को रौंद दिया। हादसे में बकैनिया वीरपुर निवासी 15 वर्षीय रोहित कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। इसी गांव के 14 वर्षीय मोहित, 15 वर्षीय सचिन, 15 वर्षीय संजीव और दशरथ घायल हो गए। उनके साथियों ने सभी को अ...