गिरडीह, मई 5 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। खोरीमहुआ-कोडरमा मुख्य मार्ग स्थित घोड़थम्बा ओपी क्षेत्र के अरखांगों में एक अनियंत्रित कार ने एक मोटरसाइकिल सवार को मार कर भागने के क्रम में एक दूसरी मोटरसाइकिल में भी ठोकर मार दी जिससे तीन लोग गम्भीर रुप से घायल हो गए। इन लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद दो को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि रविवार दोपहर करीब 3:30 बजे अरखांगो निवासी सहदेव चौधरी उम्र 65 वर्ष घोड़थम्बा से घरेलू सामग्री लेकर वापस अपना घर जा रहा था। इसी क्रम में पीछे से आ रही अनियंत्रित कार टीएस यूएल 9734 ने उसकी मोटरसाइकिल में ठोकर मार दी। कार यहां रुकी नहीं बल्कि वह भागने लगी फलत: सामने से आ रही एक दूसरी मोटर साइकिल को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उस पर सवार बरजो निवासी बिरजू पासवान तथा राजू स...