बदायूं, नवम्बर 24 -- मुजरिया, संवाददाता। तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से दो बाइकों पर सवार तीन लोग घायल हो गए, जिनमें एक की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। बाइक सवार की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। वहीं हादसे के बाद कार सवार मौके से भाग निकला। हादसा बिल्सी-मुजरिया रोड स्थित सैफुल्लागंज के पास हुआ। एक बाइक पर सवार मुजरिया थाना क्षेत्र के मटकुली गांव के रहने वाले श्यामपाल 45 पुत्र कुंवर पाल बिल्सी स्टेट बैंक जा रहे थे, जबकि दूसरी बाइक पर सवार अलीगढ़ के रहने वाले गौरव और वीरपाल शादी में शामिल होने के लिए रामपुर जिले के डाकिया गांव जा रहे थे। इसी दौरान सैफुल्लागंज के पास तेज रफ्तार कार ने दोनों बाइकों को टक्कर मार दी, जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को...