बदायूं, जून 17 -- म्याऊं/उसहैत। एक किलोमीटर के दायरे में अलग अलग दो बाइक सवारों को टक्कर मारने के बाद ईको कार खंती में जा गिरी। हादसे में दोनों बाइकों पर सवार कुल सात लोग घायल हो गये। जबकि एक की मौत हो गई। माना जा रहा है, मरने वाला कार चालक है। जिसकी पहचान नही हो सकी। कार चालक शराब पीये हुये था। हादसा देर रात उसहैत थाना क्षेत्र में भंद्रा और मिर्जापुर चौराहे के बीच हुआ। उसहैत म्याऊं रोड पर तेज रफ्तार ईको कार चालक ने भंद्रा गांव में घुसने से पहले ही आगे जा रहे बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिसमें रिजौना गांव निवासी शिवम 23 वर्ष पुत्र प्रकाश, प्रवेंद्र कुमार 18 वर्ष पुत्र शिवकुमार, अमित 25 वर्ष पुत्र राघवेंद्र की बाइक में टक्कर मार दी। इसके बाद कार चालक लहराता हुआ आगे बढ़ा। भंद्रा गांव पार करने के बाद फिर वह शराब के नशे में बहक गया। आगे जा रही...