मुरादाबाद, नवम्बर 24 -- ठाकुरद्वारा-मुरादाबाद मार्ग पर तेज रफ्तार कार चालक ने दो बाइकों में टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नगर के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। सोमवार की सुबह करीब 9:30 बजे ठाकुरद्वारा मुरादाबाद मार्ग पर मढ़ी मंदिर से आगे तेज रफ्तार कार चालक ने दो बाइकों में टक्कर मार दी, दुर्घटना में एक बाइक सवार गोपीवाला निवासी अंसार 24 वर्ष पुत्र शकूर व दूसरी बाइक सवार जटपुरा निवासी जाकिर 30 वर्ष पुत्र जफर अली गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नगर के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार को भर्ती कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...