गाज़ियाबाद, नवम्बर 25 -- ट्रांस हिंडन। कौशांबी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी ओर जा रही कार को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों कार के चालक चोटिल हो गए। मामले को लेकर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। नोएडा के रहने वाले अनुज चंद्रा के अनुसार वह सोमवार को अपनी कार से घर की ओर जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार वैशाली मेट्रो स्टेशन के पास पहुंची तभी दूसरी ओर तेज रफ्तार से जा रही कार ने डिवाइडर तोड़ते हुए उनकी कार में टक्कर मार दी। हादसे में वह चोटिल हो गए और कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। आरोप है कि टक्कर मारने वाली कार का चालक शराब के नशे में था। अनुज चंद्रा की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर टक्कर मारने वाली कार को कब्जे में ले लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...