देवरिया, अक्टूबर 9 -- तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के सोन्हुला रामनगर चौराहे के समीप खड़ी ई-रिक्शा में अनियंत्रित कार ने ठोकर मार दिया। हादसे में ई- रिक्शा में सवार मासूम की मौत हो गई, जबकि उसकी मां व नानी घायल हो गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तरकुलवा थाना क्षेत्र के सोन्हुला रामनगर के मोहपतरहीं टोला निवासी सुशीला देवी की बेटी प्रीति की शादी महुआडीह थाना क्षेत्र के हरैया बसंतपुर गांव निवासी राजेश्वर राजभर से हुई है। कुछ दिन पूर्व प्रीति अपने तीन वर्षीय बेटी रिद्धि को लेकर अपने मायके मोहपतरहीं गईं थीं। मंगलवार की शाम को प्रीति अपनी मां के साथ बेटी को लेकर ई- रिक्शा से कसया जा रहीं थीं। चालक ई- रिक्शा को सोन्हुला रामनगर चौराहे पर खड़ा किया था कि उसी दौरान एक अनियंत्रित च...