अयोध्या, जनवरी 31 -- कुमारगंज ,संवाददाता। अयोध्या से दर्शन कर वापस घर जा रही कार ने ई- रिक्शा में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे कर में बैठी है 40 वर्षीय महिला व ई रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना ने दोनों घायलों को सौ सैय्या अस्पताल कुमारगंज पहुंचाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के दीप दमन जिला सिलवास से कुंभ नहाकर अयोध्या दर्शन कर वापस महाराष्ट्र अपनी कार से घर जा रहे थे। कुमारगंज थाना क्षेत्र के बरई पारा गांव के पास आगे चल रहे ई रिक्शा में जोरदार पीछे से टक्कर मार दी । जिससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। कार में पांच लोग सवार थे कार में बैठी 40 वर्षीय धन्नी देवी व ई रिक्शा चालक आकाश यादव (21 ) निवासी पूरे नेमा थाना कुमारगंज चोटहिल हो गये। वहीं कार में बैठे चार अन्य लोग बाल- बाल बच गएl ई रिक्शा चालक के पिता द...