पटना, अगस्त 27 -- बख्तियारपुर-मोकामा पुरानी एनएच-31 पर कार की टक्कर से ई-रिक्शा सवार युवक की मौत हो गई। घटना सोमवार देर शाम अथमलगोला के सबनीमा गांव के पास की है। मृतक की पहचान अथमलगोला के धौकल राय टोला निवासी चंद्रशेखर राय (40) के रूप में हुई है। वह बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन से ई-रिक्शा में सवार होकर वापस घर लौट रहे थे। घटना के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया। ग्रामीणों के अनुसार, तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा से आ रही ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। जिससे चंद्रशेखर राय गंभीर रूप से जख्मी हो गये। प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। थानाधयक्ष नवीन कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...