बदायूं, अक्टूबर 13 -- बदायूं-मेरठ-दिल्ली हाईवे पर ईको ने ई रिक्शा की टक्कर मार दी। जिससे रिक्शा में बैठे तीन वर्षीय बालक की मौत हो गई। हादसे में उसके पिता घायल हो गये। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने वाहनों और शव को कब्जे ले लिया है। हादसा हाईवे पर हसन फिलिंग स्टेशन के पास हुआ। कोतवाली क्षेत्र के गांव परसोना निवासी हरि सिंह अपने तीन वर्षीय पुत्र ललित को दवा दिलाने सहसवान आए थे। शाम करीब चार बजे वह पुत्र के साथ ई-रिक्शा से गांव वापस लौट रहे थे। पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार ईको कार और ई-रिक्शा में टक्कर हो गई। टक्कर के बाद ई-रिक्शा सड़क पर ही पलट गया। हादसे में पिता की गोद में बैठा ललित और उसके पिता हरि सिंह दोनों घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र बहादुर सिंह ने बता...