बलरामपुर, नवम्बर 4 -- गैसड़ी।कोतवाली जरवा क्षेत्र के बालापुर के पास तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा को ठोकर मार दिया। तेज टक्कर होने की वजह से ई-रिक्शा पर सवार चिनका देवी पत्नी रामसरूप यादव, निवासी प्रतापपुर जरवा घायल हो गईं। आसपास के लोगों ने घायल महिला को सीएचसी तुलसीपुर में भर्ती कराया। प्रभारी निरीक्षक राकेश पाल ने बताया कि महिला की हालत ठीक है। इस मामले में पीड़ित की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...