हाथरस, नवम्बर 22 -- कार ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर ,तीन युवक घायल। -(A) कार ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर ,तीन युवक घायल। सहपऊ। शुक्रवार देर रात को सादाबाद जलेसर मार्ग पर गांव नगला मेवा पर एक कार ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी जिससे उसमें बैठे तीन युवक बुरी तरह से घायल हो गए । घायलों को एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करा दिया है। गांव नगला मेवा निवासी रिंकू , विजय एवं नीरज कुमार ई-रिक्शा से शुक्रवार रात को मानिकपुर से गांव आ रहे थे। उनके गांव में पास ही सादाबाद जलेसर मार्ग पर सादाबाद की ओर से आ रही एक स्वफ्टि कार ने उनको टक्कर मार दी जिससे वह तीनों घायल हो गए । तीनों को उपचार के लिए निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया । सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्वफ्टि को कब्जे में ले लिया है। कोतवाली प्रभारी मयंक चोधरी ने बताया कि कोतवाली पर किसी कोई...