बहराइच, दिसम्बर 31 -- बहराइच, संवाददाता। शहर के दरगाह थाना इलाके में घर के सामने अलाव ताप रहे एक परिवार के तीन लोगों को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया। हादसे में डीएम के पूर्व अर्दली की मौत हो गई। वह कार में फंसकर 50 मीटर घिसटे भी। पत्नी और बेटे को कार की जबरदसत टक्कर लगी, वह उछलकर दूर गिरे। गम्भीर हैं। घटना से कोहराम मचा है। कार चालक फरार है। दरगाह थाने के परसौरा के अशरफा गांव निवासी रिटायर डीएम के अर्दली सुंदर लाल यादव (65) पुत्र बाले यादव अपनी पत्नी पूजा यादव (45), बेटे अम्बरीष यादव के साथ देर रात घर के बाहर अलाव ताप रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने तीनों को रौंद दिया। कार की भीषण टक्कर से पत्नी पूजा व बेटा अम्बरीष दूर जा गिरे और घायल हो गए । बुजुर्ग सुंदर लाल कार में फंसकर दूर तक घसीटते चले गए। लगभग पचास मीटर दूर कार रूकते ...