मथुरा, सितम्बर 19 -- राया। मथुरा मार्ग पर जाम के दौरान जल्दबाजी में गाड़ी निकालने को लेकर कार और बाइक सवार युवकों में विवाद हो गया। इसके चलते कार सवारों ने बाइक सवार पीट दिया, जिससे वह घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिये भेज दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को राया निवासी लोकेश उर्फ भोलू अपनी बाइक से हाथरस मार्ग अपनी दुकान पर जा रहा था। इस दौरान मथुरा की तरफ से आ रही कार चालक ने कार को पहले निकालने को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि कार सवार ने अपने साथियों को बुला बाइक सवार युवक लोकेश के साथ लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। घटना की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कौशल ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच मामले की जानकारी करते हुए घायल युवक को उपचार को भेज दो युवकों को पकड़ कर थाने ले गये।

हिंदी हिन्दुस्त...