आगरा, मार्च 2 -- थाना बसई अरेला क्षेत्र में शनिवार रात सवोरा गांव के पास कार नहर में गिरने से 14 साल के किशोर की मौत हो गयी। वह कक्षा नौ का छात्र था। हादसे में चार लोग घायल हुए हैं। थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव कांकरखेड़ा खदरिया से शनिवार शाम रामशंकर की बेटी नीतू की लगुन राजाखेड़ा के गांव बसई गयी थी। वहां से कार से खदरिया निवासी मनोज, आकाश, राजेश, मोहित, श्यामसुंदर वापस लौट रहे थे। शनिवार रात करीब एक बजे सवोरा गांव से साइकिल ट्रैक से नहर किनारे जा रहे थे। थाना बसई अरेला के गांव मानिकपुरा पर कार के सामने गायों का झुंड आ गया। कार बेकाबू होकर नहर में चली गयी। नहर में कार गिरने की आवाज सुनकर खेतों पर काम कर रहे किसान दौड़कर मौके पर पहुंचे। तत्काल सूचना पुलिस को दी। थानाध्यक्ष बसई अरेला अभिषेक तिवारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। ‌ग्राम...