नोएडा, सितम्बर 30 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-142 थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार में कार चलाने का विरोध करने पर विवाद हो गया। कार चला रहे युवक ने अपने साथियों को बुलाकर दो सगे भाइयों के साथ मारपीट की। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ग्रेनो वेस्ट की आम्रपाली लेजर पार्क सोसाइटी में आकाश अचन कुंजु परिवार के साथ रहते हैं। आकाश ने पुलिस को बताया कि वह सोमवार को अपने भाई शिवम के साथ कार में सवार होकर सुपरटेक इको सिटी के पास बनी दुकान से सामान खरीदने जा रहे थे। रास्ते में सामने से तेज रफ्तार में विपरीत दिशा से एक कार आई और उनकी कार की बराबर से होकर निकली। इस बीच आरोपी की कार उनकी कार से टकराने थोड़ी-थोड़ी बची। आकाश के भाई शिवम ने आरोपी चालक से धीमी गति में कार चलाने के लिए कहा तो वह आक्रो...