मऊ, अप्रैल 7 -- मऊ। कोतवाली क्षेत्र के भीटी तिराहा स्थित बैंक शाखा के सामने रविवार की शाम तेज रफ्तार अनियंत्रित कार दो बाइकों को ठोकर मारते हुए बैंक के मुख्य गेट से टकरा गई। दुर्घटना में एक होमगार्ड घायल हो गया, जबकि बाइक और कार क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। कोपागंज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार सवार अचानक वाहन से नियंत्रण खो बैठा। भीटी तिराहा स्थित बैंक के पास खड़े दो बाइकों को ठोकर मार दिया। साथ ही साथ बैंक के मुख्य द्वार से कार टकरा गई। तेज रफ्तार कार से बैंक के मुख्य द्वार के गेट से टकराकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं तिराहे पर तैनात एक होमगार्ड को भी हल्की चोटें आई। रस्तीपुर निवासी अनिल कुमार ने बताया कि कार की ठोकर से उसकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई है। उधर दुर्घटना की सूचना के...