अयोध्या, दिसम्बर 7 -- अयोध्या, संवाददाता। कैंट थाना क्षेत्र में शनिवार की देर रात हुए एक कार दुर्घटना में दो छात्रों की मौत हो गई। जबकि इनका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर घायल साथी को जिला अस्पताल से रेफर किया गया है। दोनों मृतक छात्र अपने पिता के इकलौते पुत्र थे। पुलिस ने मृतकों का पोस्टमार्टम कराया है और दोनों का जमथरा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया है। मृतकों की पहचान फागुन विरमानी (17) पुत्र जितेश विरमानी निवासी सीता सिंह की गली रिकाबगंज कोतवाली नगर और अक्षय सिंह (15) पुत्र राकेश सिंह निवासी हनुमानगढ़ी नाका कोतवाली नगर के रूप में हुई है। वहीं दुर्घटना में हर्ष नारायण अग्रहरि (18) पुत्र उदय नारायण निवासी देवनगर कालोनी नवीन मंडी कोतवाली नगर गंभीर रूप से घायल हुआ है। कैट थाना क्षेत्र में कार कंपनी गार्डन के पास दुर्घटना का शिकार...