जौनपुर, मार्च 21 -- जौनपुर, संवाददाता। ऑनलाईन प्लेटफार्म पर सस्ते दर पर कार बेचने के नाम पर लोगों को बंधकर बनाकर मारते पीटते हुए लूट करने वाले गिरोह के सात सदस्य बुधवार को बक्शा पुलिस के हत्थे चढ़ गए। खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से नकदी और असलहा बरामद किया गया है। घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि गिरोह का सरगना जितेंद्र यादव ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से कार सस्ते दाम पर बेंचने का प्रचार करता था। भोले भाले लोग सस्ता व लुभावना अवसर पाकर इनके जाल में फंस जाते है। फोन पर बात करते हुए गिरोह के सदस्य अपने पास कार खरीदने वालों को बुला लेता था। गिरोह के सदस्य कार दिखाने के नाम पर सुनसान इलाके में ले जाते थे। ले जाते समय आंख पर पट्टी बांध देते थे या काला चस्पा पहनाकर उसपर कागज लगा देते थे, ताकि कुछ दिखे न। अगर किसी ...