प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 15 -- कुंडा, संवाददाता। रविवार रात दर्शन करने आए लोगों पर भक्तिधाम मनगढ़ में कुछ लोगों ने मामूली विवाद में गाड़ी में तोड़फोड़ करते हुए जानलेवा धमकी दी थी। पुलिस ने आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। जांच में पांच लोगों के प्रकाश में आने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की। होलागढ़ के पुरुषोत्तमपुर मलकिया गांव निवासी कुछ लोग रविवार को भक्ति धाम मनगढ़ दर्शन करने आए थे। इस दौरान स्कूटी में कार छू जाने को लेकर विवाद हो गया था। आरोप है कि आठ लोगों ने उसकी कार में तोड़फोड़ की और जानलेवा धमकी दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज किया। मामले में प्रियांशू मौर्या निवासी कटरा कुंडा, सुनील मौर्या ऊंचाहार रायबरेली, चंदन यादव निवासी शुक्लन का पुरवा कृपालु नगर, अनुराग मौर्या निवासी कटरा मनगढ़, जितेन्द्र यादव निवासी कृपालु नगर मनगढ़ को चौकी इंचार्ज रविश...