दुमका, अक्टूबर 15 -- नोनीहाट प्रतिनिधि। बिहार मधेपुरा से पूजा करने जा रहे हैं एक परिवार की कार बासुकीनाथ मोड के पहले बने बीच सड़क के डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें कार में सवार एक बच्चे सहीत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घटना मंगलवार के देर रात की है। मधेपुरा से एक परिवार बाबा बासुकीनाथ पूजा करने जा रहा था। दुमका-भागलपुर पथ पर बासुकीनाथ मोड़ के ठीक पहले दर्जनों दुर्घटना का गवाह बना बीच सड़क का डिवाइड इनको भी अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना पर हंसडीहा थाने के पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए दुमका भेज दिया। बताते चलें कि जब सड़क का चौड़ीकरण हुआ था उसे समय सड़क विभाग की ओर से इस डिवाइडर के आगे पीछे ट्रैफिक सांकेतिक बोर्ड लगाया गया था जो पिछले कई सालों से किसी उच्च के के उखाड़ लेने के बाद पुणः ...