रामगढ़, जून 3 -- केदला, निज प्रतिनिधि। वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत केदला रामगढ़ मुख्य मार्ग पर जोनरागोड़ा बस्ती के समीप मंगलवार की दोपहर कार और ट्रक के आमने सामने टक्कर में तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बसंतपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य विशुन करमाली अपनी हुंडई कार डब्लूबी 02 जेड 5217 से अपनी पत्नी पूनम देवी और छोटी बेटी माही कुमारी के साथ ललपनिया बहन के घर से बसंतपुर गांव लौट रहे थे। इसी दौरान केदला रामगढ़ मुख्य मार्ग पर जोनरागोड़ा बस्ती के समीप विपरित दिशा से आ रहा एक डंपर जेएच 02 एडी 5689 के साथ आमने सामने टक्कर हो गयी। इस दुर्घटना में विशुन और उसकी छोटी बेटी माही को माथा में वहीं विशुन के पत्नी को पैर में गंभीर चोट लगी है। घटना की सूचना मिलते ही आनन फानन में परिजनों ने विशुन और उसकी पत्नी प...