रांची, अगस्त 1 -- तमाड़, प्रतिनिधि। तमाड़-खूंटी पथ पर मांझीडीह पुलिया के पास ट्रक और कार के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार 50 वर्षीय अशरफ अली की मौत हो गई और उसकी पुत्री आसरा अली और पत्नी सलीमा खातून गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना शुक्रवार की शाम चार बजे की है। घायलों को तमाड़ अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार, अशरफ अली अपनी पुत्री और पत्नी के साथ कार से जमशेदपुर से राउरकेला अपने घर जा रहा था। कार उसकी पुत्री आसरा अली चला रही थी। जैसे ही कार मांझीडीह पुलिया के पास पहुंची खूंटी से तमाड़ की ओर आ रहे ट्रक से कार की टक्कर हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है शनिवार को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजेगी। पुलिस दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। हादसे क...