हल्द्वानी, अगस्त 18 -- हल्द्वानी। नैनीताल रोड पर सोमवार शाम एक कार ने आगे चल रहे टेंपो को टक्कर मार दी। दोनों के चालकों में जोरदार बहस हो गई। इस बीच मौके से गुजर रहा एक बाइक सवार युवक विवाद का वीडियो बनाने लगा। जिसके बाद कार और टेंपो चालकों की लड़ाई बाइक सवार से हो गई। वीडियो डिलीट करने को लेकर तीनों में बहस होने लगी। जिस कारण तिकोनिया से सौरभ होटल के पास तक जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाया और वाहनों को आगे भेजा। बाइक सवार भी निकल गया। बाद में कार और टेंपो चालक कार्रवाई के लिए भोटिया पड़ाव चौकी गए। चौकी प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि तहरीर नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...